लिफ्ट में फंस गई 4 महिलाओं की जिंदगी- ऐसे निकाली बाहर
नोएडा। ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कर रही 4 महिलाओं की जिंदगी तकरीबन आधे घंटे तक उसके भीतर ही फंसी रही। इस दौरान लिफ्ट में लगा अलार्म एवं पंखे बंद हो जाने की वजह से महिलाओं को भीषण गर्मी में सांस लेने में परेशानी होने लगी। तकरीबन आधे घंटे के बाद जुटे सोसायटी के लोगों ने मेंटेनेंस स्टाफ को बुलाकर लिफ्ट में फंसे लोगों ने महिलाओं की जिंदगी बाहर निकालकर बचाई।
सोमवार को मेट्रो सिटी नोएडा के सुपरटेक केपटाउन में रहने वाली 4 महिलाएं लिफ्ट में सवार होकर ऊपरी मंजिल पर बने अपने घरों में जा रही थी। इसी दौरान लिफ्ट में कोई आ गई, जिसके चलते वह बीच रास्ते में ही फंस गई और उसका दरवाजा भी नहीं खुल सका।
लिफ्ट के अंदर फंसी महिलाओं ने जब अलार्म बजाकर इमरजेंसी सेवाएं प्राप्त करने की कोशिश की तो अलार्म ने भी बजने से इंकार कर दिया। इस दौरान लिफ्ट के भीतर लगे पंखे भी जब बंद हो गए तो भीषण गर्मी में महिलाएं पसीने से बुरी तरह नहा गई और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। तकरीबन 30 मिनट तक महिलाएं अपनी जान बचाने के लिए जोर-जोर से लिफ्ट में चिल्लाती रही।
तकरीबन आधे घंटे बाद महिलाओं की आवाज को सुनकर सोसाइटी के लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने लिफ्ट के मेंटेनेंस स्टाफ को बुलाकर उसका दरवाजा खुलवाया। इसके बाद ही महिलाओं को बाहर निकाला जा सका। अब सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि आए दिन लिफ्ट में खराबी आने की समस्या की वजह से उनकी जान हर समय जोखिम में पड़ी रहती है। लोगों ने आशंका जताई है कि आए दिन खराब रहने वाली लिफ्ट की वजह से सोसाइटी में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।