ओशो के प्रवचन सुने और लगाएं स्टेटस- फिर तो दोस्तों ने कर लिया...

ओशो के प्रवचन सुने और लगाएं स्टेटस- फिर तो दोस्तों ने कर लिया...
  • whatsapp
  • Telegram

जालौन। आचार्य रजनीश यानी ओशो के प्रवचन सुनने के बाद दो दोस्तों ने अपने मोबाइल फोन पर मृत्यु ही सत्य है के स्टेटस लगाएं और जहर खाकर अपनी जान दे दी। दोहरे सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों दोस्तों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जालौन जनपद के कालपी कोतवाली क्षेत्र के टरटनगंज के नुमाइश मैदान इलाके में रहने वाले मेडिकल स्टोर संचालक 23 वर्षीय अमन वर्मा एवं उसके दोस्त आलमपुर के रहने वाले 21 वर्षीय बालेंद्र पाल ने कर्बला के मैदान में पहुंचकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।


इस दौरान बालेंद्र की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमन की हालत बिगड़ने लगी तो उसने परिजनों को फोन करके मामले की जानकारी दी। रात में ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और जहर खाकर जान देने वाले दोनों दोस्तों को कालपी के अस्पताल में लेकर पहुंचे। मगर इलाज शुरू होने से पहले ही अमन की भी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

जिसमें पता चला कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी। बालेंद्र की अभी शादी नहीं हुई थी, दोनों दोस्त आमतौर पर ओशो के प्रवचन सुनते थे, क्योंकि वह उनसे काफी प्रभावित थे। सुसाइड करने से पहले दोनों दोस्तों ने एक बार फिर से ओशो के प्रवचन सुने और मृत्यु ही सत्य है का स्टेटस मोबाइल पर लगाने के बाद दोनों ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने दोनों के शो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top