शराब तस्करों का पुलिस पर हमला- चढ़ाई गाड़ी- दरोगा की मौत
बेगूसराय। पुलिस पर किए गए शराब तस्करों के हमले में एक दारोगा की मौत हो गई है। गाड़ी से रौदे जाने पर बुरी तरह से घायल हुए होमगार्ड को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के दो जवानों ने मौके से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई है। पुलिस टीम के ऊपर यह हमला उस समय किया गया है जब दरोगा होमगार्ड के तीन जवानों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे।
बिहार के बेगूसराय में बेलगाम हुए शराब तस्करों ने हमला करते हुए पुलिस के एक दारोगा को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस पर हमले की यह घटना उस समय अंजाम दी गई है, जब पुलिस के दरोगा खामास चौधरी होमगार्ड के तीन जवानों को साथ लेकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। मंगलवार की देर रात नाव कोठी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ऑल्टो कार में शराब की बड़ी खेप तस्करी करके लाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर दरोगा खामास चौधरी होमगार्ड के तीन जवानों के साथ आधी रात के बाद छतौना पुल के पास खड़े होकर गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सामने से आई ऑल्टो कार को जब चेकिंग के लिए रुकवाया गया तो पुलिस के जवान गाड़ी के सामने खड़े हो गए। लेकिन गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी कार रोकने की बजाय चेकिंग के लिए सामने खड़े पुलिस के जवानों पर चढ़ा दी।
इस हमले में दारोगा खामास चौधरी कार की टक्कर लगते ही पुल से तकरीबन 25 फीट नीचे गिर गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। होमगार्ड का जवान बालेश्वर यादव भी गाड़ी की चपेट में आया है, जिसकी अस्पताल में हालात अभी तक गंभीर बनी हुई है। उधर दो जवानों ने भाग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई है। गाड़ी चढ़ाने वाले तस्कर मधुबनी के रहने वाले होना बताए गए हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही करते हुए दुर्घटना करने वाली ऑल्टो कार के मालिक को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है। हालांकि अभी तक कार बरामद नहीं की जा सकी है।