आज से शराब की दुकानों पर लगेंगे ताले- इन 37 जिलों में रहेंगे ठेके बंद

आज से शराब की दुकानों पर लगेंगे ताले- इन 37 जिलों में रहेंगे ठेके बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे नगर निकाय चुनाव के मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला स्तर पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराने के लिए सरकार की ओर से विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं। चुनाव के मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं हो सके इसके लिए प्रशासनिक अफसरों की ओर से व्यवस्था भी की जा रही है, जिसके चलते शराब की दुकानों की बंदी के आदेश जारी किए गए हैं।

मंगलवार को राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 37 जनपदों में शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी करते हुए प्रशासनिक अफसरों की ओर से शराब की दुकानों तथा नशे की अन्य सामग्रियों की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। आदेशों का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है।

लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की ओर से नगर निकाय चुनाव को लेकर जनपद भर में शराब, बीयर और भांग तथा नशा वाली सामग्री की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

उन्होंने कहा है कि मंगलवार की शाम 6रू00 बजे से लेकर चुनाव का मतदान समाप्त होने तक शराब और भांग की दुकानें बंद रखी जाएंगी। इसके अलावा मतगणना वाले दिन यानी 13 मई को भी शराब की दुकानें बंद रखी जाएगी। उत्तर प्रदेश के 10 नगर निगम समेत 37 जनपदों के नगर निकाय क्षेत्रों में शराब की दुकानों पर अगले दो दिनों तक प्रतिबंध रहेगा। यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर जिले में पहले चरण के तहत वोट डाले जाएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top