शराब के शौकिनों की जेब पर डाका- बनाया जा रहा ओवर रेटिंग का शिकार
उमरिया। शराब के शौकीनों की जेब पर डाका डालते हुए उन्हें ओवरराइटिंग का शिकार बनाकर निर्धारित दामों से अधिक पर दारू बेची जा रही है। हालांकि बड़े-बड़े फ्लेक्स के माध्यम से दुकान पर मिलने वाली दारू के दाम उल्लिखित किए गए हैं। लेकिन इन्हें दरकिनार कर पियक्कड़ों की जेब पर खुलेआम डाका डाला जा रहा है।
दरअसल सरकार की ओर से राजस्व की बढ़ोतरी एवं शराब के शौकीनों को अवैध शराब से दूर रखकर अच्छी दारू उपलब्ध कराने के लिए शराब के ठेके निर्धारित किए गए हैं। जिले भर के साथ नगर परिषद मानपुर में भी शराब के शौकीनों की सहूलियत के लिए सरकार की ओर से दारू का ठेका छोड़ गया है।
दारू के ठेके पर दुकान के भीतर मिलने वाली शराब के रेट दर्शाने के लिए बड़े फ्लेक्स भी लगाए गए हैं, परंतु दुकान पर शराब खरीदने के लिए पहुंचने वाले ग्राहकों का आरोप है कि दारू के ठेके पर निर्धारित दामों के मुकाबले अधिक पैसे वसूल करते हुए दारू बेची जा रही है।
शराब दुकान के ठेकेदार प्रकाश सिंह कछवाह पर आरोप लगाया गया है कि वह नामी गिरामी कंपनियों की दारू के मनमाने दाम वसूल करते हुए दारू के शौकीनों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। जबकि सरकार को इस बढे दाम का हिस्सा नहीं दिया जा रहा है। हालांकि नागरिकों द्वारा दारू की दुकान पर की जा रही ओवर रेटिंग को लेकर आबकारी विभाग को शिकायत की जा चुकी है।
लेकिन लोगों को अच्छी दारू उपलब्ध कराने एवं अवैध दारू से दूर रखने के लिए छापामार कार्यवाही करने वाला आबकारी विभाग फिलहाल इस तरफ से अपनी आंखें बंद किए हुए ठेकेदार को मनमानी करने की छूट दिए हुए हैं।
रिपोर्ट- चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश