एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरे ट्रक से बिखरी दारू की बोतलें

एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़कर खाई में गिरे ट्रक से बिखरी दारू की बोतलें

आजमगढ़। दारू की बोतल लेकर बिहार जा रहा ट्रक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होने के बाद रेलिंग को तोड़ता हुआ तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जाकर पलट गया। ट्रक के गिरते ही बिखरी दारू की बोतलों को पुलिस समेटने के लिए मौके पर पहुंची।

शनिवार को आजमगढ़ के पवई थाना क्षेत्र के माधवपुर के पास हुए हादसे में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होता हुआ बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होने के बाद एक्सप्रेस वे की रेलिंग को तोड़ता हुआ तकरीबन 20 फीट गहरी खाई में जाकर गिर गया।

ट्रक के खाई में गिरते ही उसमें भरी दारू की बोतल इधर-उधर बिखर गई। दारू की बोतल बिखरी हुई देखकर लोगों की बांछे पूरी तरह से खिल गई और वह दारू की बोतलों को समेटने के लिए मौके पर पहुंच गए।

इसी बीच किसी ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी। सूचना पाते की मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए घटना स्थल पर बिखरी दारू की बोतलों को समेटने में जुट गई।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने तकरीबन 1000 बोतलें बरामद की है। ट्रक में शराब की बोतलों को छिपाने के लिए चालाकी के साथ मिट्टी से भरी बोरियां रखी गई थी, ट्रक के आगे और पीछे मिट्टी की बोरियां भरी हुई थी और बीच में दारू की बोतल छिपाकर रखी थी। हादसे में ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top