बुधवार को नहीं मिलेगी दारू बियर भांग- बंद रहेंगी जिले भर की दुकानें
मुजफ्फरनगर। दारू और बियर तथा भांग पीने के शौकीनों को बुधवार को इनकी प्राप्ति नहीं हो सकेगी। जिला आबकारी अधिकारी ने 2 अक्टूबर को जिले भर की दारू बीयर और भांग की दुकानों को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं।
शुक्रवार को जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 1910 की धारा 40 के अधीन उत्तर प्रदेश आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली 1968 के नियम 13 ख एवं आबकारी नीति वर्ष 2024 25 में दिए गए प्रावधानों के अंतर्गत महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के मौके पर आबकारी की दुकानों को पूर्ण रूप से बंद रखने का प्रावधान है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने निर्देश जारी करते हुए जिले भर की देसी विदेशी दारू के अलावा बियर के थोक एवं फुटकर दुकानों, मॉडल शॉप और भांग की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
2 अक्टूबर को डिनेचर्ड स्प्रिट की थोक एवं फुटकर दुकान में भी बंद रखी जाएंगी। जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि 2 अक्टूबर को होने वाली बंदी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल अथवा अधिकर छूट आदि देय नहीं होगी।