शेरनी सोना ने ही अपने दो शावकों को मार दिया- सफारी प्रशासन

शेरनी सोना ने ही अपने दो शावकों को मार दिया- सफारी प्रशासन

इटावा। इटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना अपने ही दो शावकों को मारकर खा गयी है। सफारी प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है।

शेरनी सोना ने 6 जुलाई से 10 जुलाई के बीच 5 शावकों को जन्म दिया लेकिन बताया गया है कि दो शावकों पर शेरनी ने ही हमला बोल दिया ।शेरनी ने दोनों शावकों को बुरी तरह से काट खाया जिससे उनकी मौत हो गयी।


सफारी के बायोलॉजिस्ट बी एन सिंह का कहना है कि इटावा में पोस्टमार्टम नियमों के अनुरूप किया गया है। वन्यजीव विशेषज्ञ ऐसा बताते है कि जब कभी कोई शेरनी अपने बच्चों को अपनाती नहीं है तो उसको इसी तरह से नुकसान पहुंचा करके मौत के घाट उतार देती है।

लायन सफारी में 6 जुलाई को सोना नामक शेरनी में पहली दफा एक शावक को जन्म दिया और उसके बाद एक एक करके 5 शावको को 100 घंटे में जन्म दिया है लेकिन एक के बाद एक करके 4 शावकों की मौत हो गई है। https://youtu.be/Ly0EOwzJsxc

Next Story
epmty
epmty
Top