बिजली ठीक कर रहा लाइनमैन खंभे से गिरा- अचानक शटडाउन वापस...
मुजफ्फरनगर। लिए गए शटडाउन के बावजूद करंट चालू किए जाने से खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहा संविदा कर्मी धडाम से नीचे आ गिरा। गंभीर रूप से घायल लाइनमैन को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में रहने वाले शाहनवाज अंसारी ने कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है की अवर अभियंता अनिल कुमार के आदेश पर रामपुरी के रहने वाला संविदा लाइनमैन उम्र दराज पुत्र सरफराज नियाजउपुरा में नूर सितारा मस्जिद के पास बिजली के खंभे पर लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए गया था।
खंभे पर चढ़ने से पहले उम्र दराज ने बिजली घर पर तैनात राहुल नामक कर्मचारी से लाइन बंद करने के लिए शटडाउन लिया था। शटडाउन चालू होते ही उम्र दराज बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक करने लगा। आरोप है कि इसी दौरान अवर अभियंता अनिल कुमार के आदेश पर राहुल ने शट डाउन वापस ले लिया।
उधर खंभे पर चढ़कर लाइन ठीक कर रहे उम्र दराज को शटडाउन वापस लेते ही बिजली का जोरदार करंट लगा और वह खंबे से नीचे आ गिरा। स्थानीय लोगों द्वारा उम्र दराज को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।