फाल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन धूं धूं कर जला- घंटों लटका रहा शव

फाल्ट ठीक करने खंभे पर चढ़ा लाइनमैन धूं धूं कर जला- घंटों लटका रहा शव

अलीगढ़। बिजली के तारों में आई खराबी को दूर करने के लिए खंभे पर चढ़ा लाइनमैन करंट चालू होने की वजह से धूं-धूं करके पोल पर ही जल गया। घंटो तक खंबे पर लटके रहे शव को मुश्किलों से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

विद्युत वितरण खंड तृतीय के अंतर्गत बरौली क्षेत्र में टूटे लाइन के जंपर को ठीक करने के लिए 35 वर्षीय लाइनमैन नरेंद्र उर्फ नीटू अपने सहयोगी पेट्रोलमैन सुरेश के साथ मौके पर पहुंचा था। मौका मुआयना करने के बाद नरेंद्र ने फाल्ट को ठीक करने के लिए बिजली घर पर फोन करते हुए वहां पर तैनात एसएसओ से शटडाउन मांगा।

शटडाउन होने के बाद लाइनमैन खंभे के ऊपर चढ़कर टूटे जंपर को जोड़ने लगा। इसी दौरान अचानक से 11 केवी लाइन में बिजली का प्रवाह दौड़ने लगा। सप्लाई शुरू होते ही हाईटेंशन लाइन के बीच काम कर रहा नरेंद्र करंट की चपेट में आकर खंभे पर ही धूं-धूं करके जलने लगा। करंट लगने से पेट्रोलमैन तो खंबे से नीचे गिर पड़ा लेकिन नरेंद्र थोड़ी ही देर के बाद जलता हुआ तारों के बीच खंबे पर लटक गया। सूचना मिलने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। नाराज लोगों ने बिजली घर का घेराव करते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी देर की मशक्कत के बाद खंबे के तारों पर लटक रहे लाइनमैन के शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Next Story
epmty
epmty
Top