बारिश के बीच बिजली का कहर- आसमानी बिजली ले गई 21 लोगों की जान

बारिश के बीच बिजली का कहर- आसमानी बिजली ले गई 21 लोगों की जान

नई दिल्ली। मानसूनी बारिश के कहर के बीच पड़ी आसमानी बिजली 21 लोगों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। नदियों में आए तूफान से लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं। गंगा एवं कोसी नदी में हो रहे कटान से हालत लगातार विकराल बनते जा रहे हैं।

लगातार हो रही बारिश में बिहार में चारों तरफ आफत के हालात उत्पन्न कर दिए हैं। भागलपुर में कोसी नदी पुर तूफान पर है। गंगा नदी में भी पानी तेजी के साथ बहता हुआ इधर-उधर अपना डेरा जमा रहा है।

पिछले 24 घंटे के भीतर हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में मधुबनी में 6, औरंगाबाद में चार तथा पटना में दो लोगों की मौत हो गई है। उधर रोहतास, भोजपुरी, जहानाबाद, सारण, कैमूर, गोपालगंज, मधेपुरा, लखीसराय और सुपौल में एक-एक व्यक्ति की मौत होने की जानकारी मिल रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय के बिजली गिरने से मौत का निवाला बने लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता भारती और वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करते हुए घरों में सुरक्षित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top