आसमानी बिजली ले उड़ी तीन हॉकी खिलाड़ियों की जान- 5 गंभीर

आसमानी बिजली ले उड़ी तीन हॉकी खिलाड़ियों की जान- 5 गंभीर

नई दिल्ली‌। टूर्नामेंट का मुकाबला खेलने की तैयारी कर रहे तीन हॉकी खिलाड़ियों की जिंदगी आसमानी बिजली अपने साथ लेकर चली गई है। तेज आवाज के साथ गिरी आकाश के बिजली की चपेट में आकर जख्मी हुए पांच अन्य खिलाड़ियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

झारखंड के सिमडेगा जनपद में हुई वज्रपात की घटना में तीन हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है। यह दर्दनाक हादसा सिमडेगा के टूटी कला गांव में उस समय हुआ जब काले बादलों के साथ हो रही झमाझम बारिश से बचने के लिए सभी खिलाड़ी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे।

मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक कोलेबिरा थाना क्षेत्र के टूटिकेला पंचायत के झपला में होने वाली हॉकी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए खिलाड़ी एक जगह इकट्ठा होकर तैयार होने जा रहे थे।

इसी दौरान आसमान में बिजली कड़की और तेज बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी खिलाड़ी एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली उस पेड़ के पास गिरी जिसके नीचे खिलाड़ी खड़े हुए थे।

इस घटना में सेनन डांग, निर्मल होरो तथा अनीश नामक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि उनके साथ खड़े क्लेमेंट बागे जेलेश बागे, सलीम बागे, पतरस बागे और पतीराम बागे को गंभीर जख्मी होने की हालत में ट्रीटमेंट के लिए कैलेबिरा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top