खेत में काम कर रही दो बहनों पर गिरी आसमानी बिजली- एक की मौत

प्रयागराज। जंगल स्थित खेतों में काम कर रही दो बहनों पर तेज आवाज के साथ गिरी आकाशीय बिजली एक युवती की जान को लेकर चली गई है। गंभीर रूप से झुलसी दूसरी बहन को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज में हंडिया थाना क्षेत्र के विरापुर कशौधन गांव में रहने वाली 19 वर्षीय प्रीति यादव अपनी 27 वर्षीय बड़ी बहन नीलम यादव के साथ घर के पास स्थित खेत में काम करने गई थी।
तकरीबन 11:00 बजे तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली दोनों के ऊपर आकर गिर पड़ी। बिजली की चपेट में आकर दोनों बहनें बुरी तरह से झुलस गई।
इसी दौरान दौड़ धूप करते हुए ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे परिवार के लोग दोनों बहनों को बरोत कस्बे के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया है। दूसरी बहन का अस्पताल में ट्रीटमेंट चल रहा है।
ग्राम प्रधान सुरेश यादव की सूचना पर हल्का लेखपाल संदीप यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया और गांव वालों तथा परिजनों से बातचीत की।