आसमान से गिरी बिजली 6 लोगों के साथ ले गई एक भैंस की जान

आसमान से गिरी बिजली 6 लोगों के साथ ले गई एक भैंस की जान

आजमगढ़। बरसात शुरू होते ही लोगों पर प्राकृतिक आपदाओं का कहर टूटने लगा है। बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 6 लोगों के अलावा एक भैंस की मौत होने से लोगों में इस प्राकृतिक आपदा को लेकर दहशत पैदा हो गई है। यह बिजली उस समय गिरी जब भैंस चराने के लिए जंगल में गए 5 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो गई।

बुधवार को मेहनगर थाना क्षेत्र में हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 42 वर्षीय शशि कला यादव, 12 वर्षीय अमन यादव, 14 वर्षीय शैलेश यादव तथा 15 वर्षीय अनुराग यादव की उस समय मौत हो गई जब वह जंगल में अपने पशुओं को चारा चराने के लिए गए थे। आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलसे 14 वर्षीय अमित यादव को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इसके अलावा जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव कोटा खुर्द में हुई आकाशीय बिजली गिरने की घटना में बुरी तरह से झुलसे 50 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई है। जानकारी मिली की तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह सुनील कुमार को बुरी तरह झुलसाकर चली गई। बिजली गिरने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब सुनील को जमीन पर पड़े हुए तड़पते हुए देखा तो वह उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एक अन्य घटना में रीनापर थाना क्षेत्र के गांव हैदराबाद में रहने वाले 60 वर्षीय शिवनाथ यादव के उस समय आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई जब वह सुनील कुमार के साथ भैंस चराने के लिए जंगल में गया था। इस दौरान शिवनाथ की भैंस भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मर गई है। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने जिले में आकाशीय बिजली गिरने से हुई 6 लोगों तथा एक भैंस की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर सहायता दी जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top