बाल बाल बची जान- पेड़ से अटकी चार लोगों की जिंदगी- SDRF

बाल बाल बची जान- पेड़ से अटकी चार लोगों की जिंदगी- SDRF

ऋषिकेश। पहाड़ियों में खराब हुई गाड़ी को खींचकर लाने के लिए पहुंची क्रेन खुद हादसे का शिकार हो गई। ब्रैक फेल होने की वजह से कार को उठा रही क्रेन खाई में जा गिरी। इस दौरान कार पहाड़ी पर खड़े पेड़ पर अटक गई जिससे उसके भीतर दो लोगों की जिंदगी फंस गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू करते हुए क्रेन और गाड़ी में फंसी चार लोगों की जिंदगी को जाने से बचा लिया है।

बृहस्पतिवार को पहाड़ियों के बीच से होकर गुजर रहे पंजाब से आए यात्रियों की गाड़ी खराब हो गई थी। गाड़ी को मिस्त्री के यहां तक ले जाने के लिए उन्होंने क्रेन मंगवाई थी। जिस समय क्रेन गाड़ी को खींचकर अपने साथ ले जा रही थी। उसी समय रास्ते में क्रेन के ब्रेक फेल हो गए, जिसके चलते अनियंत्रित हुई क्रेन 200 मीटर गहरी खाई में जाकर गिर गई।

इस दौरान क्रेन से बंधी कार भी गिरते हुए पहाड़ी पर खड़े एक पेड़ से अटक गई। दो व्यक्ति कार के भीतर तथा दो क्रेन में सवार थे। सूचना मिलते ब्यासी स्थित एसडीआरएफ की पोस्ट से सब इंस्पेक्टर नीरज चौहान के नेतृत्व में एक टीम रेस्क्यू के लिए रवाना हुई। साकनीधार पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा कि स्विफ्ट गाड़ी तकरीबन 200 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई थी और वह पहाड़ पर खड़े पेड़ से अटकी थी जो किसी भी समय नीचे गिर सकती थी।

एसडीआरएफ की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सबसे पहले स्विफ्ट में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया। स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चला रही एसडीआरएफ की टीम ने खाई में स्विफ्ट कार में फंसे दो घायलों को निकाल कर तुरंत उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी और देवप्रयाग स्थित नजदीकी अस्पताल में भेजा। इसके बाद क्रेन का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करते हुए उसके भीतर फंसे दो व्यक्तियों को स्ट्रेचर के माध्यम से ऊपर लाने की प्रक्रिया शुरू की गई।‌ इनमें से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top