ठहर गई जिंदगी- हाईवे पर 10 किलोमीटर लंबे जाम से लोग हलकान
नई दिल्ली। दिल्ली- जयपुर हाईवे पर लगे जाम से लोगों की जिंदगी ठहर गई है। हाईवे पर लगे तकरीबन 10 किलोमीटर लंबे जाम ने लोगों को बुरी तरह से हलकान कर दिया है। लगाई गई रोक के बावजूद भारी वाहनों के भारी संख्या में पहुंच जाने की वजह से जाम की यह स्थिति पैदा हुई है।
मंगलवार को हरियाणा के गुरुग्राम में दिल्ली- जयपुर हाईवे पर लगे जाम से लोगों की जिंदगी पूरी तरह से ठहर सी गई है। दिल्ली में गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के मद्देनजर लगाई गई रोक के बावजूद बड़ी संख्या में भारी वाहन गुरुग्राम से दिल्ली जाने के लिए पहुंच गए हैं। जिसकी वजह से सिगनेचर टावर से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक गाड़ियों का जाम लग गया है।
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक वाहन चालकों के लिए गणतंत्र दिवस पर सिक्योरिटी को लेकर पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि 22 जनवरी की रात 10:00 बजे से लेकर 23 जनवरी की दोपहर 1:30 बजे तक भारी वाहन दिल्ली नहीं जाएंगे। इस चेतावनी के बावजूद बड़ी संख्या में भारी वाहन दिल्ली- जयपुर हाईवे पर पहुंच गए हैं, जिसके चलते लोगों को अब जाम से जूझना पड़ रहा है।