बिना चश्मे पढ़ने का दावा करने वाली दवा कंपनी का लाइसेंस रद्द
नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत प्रेस्वू नामक आई ड्रॉप के मैन्युफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। एंटोड फार्मास्यूटिकल की ओर से दवा को लेकर प्रचार किया जा रहा था कि इसके इस्तेमाल से बिना चश्मे के पढ़ाई की जा सकती है।
ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने प्रेस्वू नाम से बाजार में बेची जाने वाली आई ड्रॉप के मैन्युफैक्चरिंग एवं मार्केटिंग लाइसेंस को रद्द कर दिया है। आई ड्रॉप को बनाने वाली मुंबई की दवा कंपनी एंटोड फार्मास्यूटिकल की ओर से दावा किया गया था कि यह दवाई बढ़ती उम्र के साथ नजदीक की नजर कमजोर हो जाने से पीड़ित लोगों को फायदा पहुंचाती है।
एंटोड फार्मास्यूटिकल कंपनी का दावा था कि आई ड्रॉप को आंखों में डालने के बाद संबंधित को चश्मा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और बिना चश्मे के ही किताब या अन्य अक्षरों को आसानी के साथ पढ़ा जा सकेगा।