सलीम कुरैशी ने भेजी चिट्ठी- PMO ने लिया संज्ञान

सलीम कुरैशी ने भेजी चिट्ठी- PMO ने लिया संज्ञान

नई दिल्ली। ऑल इंडिया जमीयतुल कुरैश एक्शन कमैटी के नार्थ इंडिया के कन्वीनर सलीम अहमद कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपने समाज की समस्याओं से अवगत कराया। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके द्वारा भेजे गये प्रार्थना पत्र का पंजीकरण करते हुए उनकी समस्या का समाधान का भरोसा दिया।

ऑल इंडिया जमिअतुल कुरैश एक्शन कमैटी के नार्थ इंडिया के कन्वीनर सलीम अहमद कुरैशी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि भारत में 5 करोड़ कुरैशी बिरादरी के लोग निवास करते है। कुरैशी समाज के लोग मीट से सम्बंधित व्यापार कर अपने परिवारों का पालन पोषण करते हैं तथा भारत सरकार को भी हजारों करोड़ का फायदा होता रहा है लेकिन कुछ वक्त से इनके व्यापार में विभिन्न प्रकार की रोकथाम हो रही, जिसकी वजह से लाखों लोग बेराजेगार हुए हैं।

संगठन के नाॅर्थ इंडिया कन्वीनर सलीम कुरैशी ने कहा कि वह अपने 30 वर्ष के व्यापारिक अनुभव से सरकार के साथ मिलकर अपने समाज को लाभ पहुंचाने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि वह भारत सरकार से अनुरोध करते है कि ऑल इंडिया जमिअतुल कुरैश एक्शन कमैटी के साथ इस व्यापार से संबंधित केंद्र सरकार के अधिकारी हमारी बात सुने और भारत सरकार को राजस्व का लाभ पहुंचाने व लाखों लोगों को रोजगार देने में सहायता करें। कुरैशी बिरादरी केंद्र सरकार की आभारी रहेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके इस प्रार्थना पत्र को स्वीकार रिप्लाई किया है कि आपकी कंप्लेन को निम्नलिखित पंजीकरण संख्या के साथ सफलतापूर्वक पंजीकृत किया गया है। उन्होंने इसका पंजीकरण नंबर भी दिया है। पंजीकरंण संख्या है पीएमओपीजी/ई/2021/0427263 है।

Next Story
epmty
epmty
Top