लो कर लो बात- खाना नहीं बिका तो वेंडरों ने कर दी यात्री की पिटाई- FIR
अंबाला। ट्रेन का दरवाजा नहीं खोलने को लेकर हुए विवाद में दो वेंडरों ने एक यात्री पर हमला बोल दिया। इस मामले को लेकर दोनों वेंडरों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए जीआरपी द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
सोमवार को सहारनपुर के रहने वाले संदीप शर्मा की ओर से जीआरपी थाने में की गई शिकायत में बताया गया है कि वह 3 मार्च को बेगमपुरा एक्सप्रेस में सवार होकर अंबाला से चलकर सहारनपुर आ रहा था।
अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ थी, उसी समय वह ट्रेन के कोच नंबर s9 की गैलरी में खड़ा हुआ था, इसी दौरान खाना बेचने के लिए आए दो वेंडर कहने लगे कि तुमने दरवाजा नहीं खोला और तुम्हारी वजह से हमारा खाना नहीं बिक सका है।
आरोपी संदीप शर्मा के साथ गाली गलौज करने लगे और उसे ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दे डाली। जब संदीप शर्मा ने गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों वेंडर ने मिलकर इसकी लात घूसों से पिटाई कर दी। ट्रेन में बैठे अन्य यात्रियों ने हस्तक्षेप करते हुए दोनों वेंडर को नुकसान स्वरूप 400 रुपए नकद तथा 500 रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किये।
शिकायतकर्ता की ओर से एक वेंडर का नाम भूपेंद्र तोमर बताते हुए दूसरे के नाम की बाबत अभिज्ञता जाहिर की गई है। शिकायतकर्ता ने सहारनपुर जीआरपी पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत सौंपी है। मामला अंबाला से जुदा होने की वजह से संदीप शर्मा की ओर से की गई शिकायत ट्रांसफर होकर अंबाला कैंट जीआरपी पुलिस थाने पहुंचा दी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504 तथा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।