हाथरस हादसे से सबक- संत प्रेमानंद की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद

हाथरस हादसे से सबक- संत प्रेमानंद की पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद

मथुरा। उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 123 लोगों की मौत के दर्दनाक हादसे से सबक लेते हुए संत प्रेमानंद महाराज ने रोजाना तड़के निकलने वाली पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।

बृहस्पतिवार को संत प्रेमानंद महाराज ने रोजाना तड़के निकलने वाली अपनी पदयात्रा को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने का ऐलान किया है। दरअसल प्रेमानंद महाराज की रोजाना निकलने वाली पदयात्रा के अंतर्गत संत के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।

संत प्रेमानंद रोजाना तड़के करीब 3:00 बजे छठीकरा मार्ग स्थित अपने आवास से पदयात्रा करते हुए परिक्रमा मार्ग स्थित अपने आश्रम श्री हित राधा केली कुंज पहुंचते हैं। इसके बाद यहां पर प्रेमानंद महाराज के प्रवचन एवं एकांतिक वार्ता का कार्यक्रम होता है।

संत प्रेमानंद महाराज की ओर से रोजाना तड़के निकलने वाली अपनी पदयात्रा को अनिश्चित कल के लिए बंद करने के पीछे हाथरस में सत्संग के बाद हुई भगदड़ में 123 लोगों की मौत के मामले को सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है।

epmty
epmty
Top