तेंदुए ने पेड़ पर जमाया डेरा- खेतों में किसानों की नो एंट्री- इलाके...

मुज़फ़्फ़रनगर। बुढाना तहसील क्षेत्र के कई गांवों में अपना आतंक मचाने वाले तेंदुए ने पेड़ पर डेरा जमाकर अब किसानों की खेतों में नो एंट्री कर दी है। इलाके में पहले तेंदुए की दहशत के बीच मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है।
जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर के जंगल में पेड़ पर चढ़े तेंदुए ने वहां पर अपना डेरा जमा लिया है। पेड़ पर चढ़े तेंदुए को देखे जाने के बाद समूचे इलाके में ग्रामीणों के बीच दहशत पसर गई है।
बुढाना तहसील क्षेत्र के गांव दुर्गनपुर, हरिया खेड़ा और कमरुद्दीन नगर आदि गांवों में पिछले कई दिनों से दिखाई दे रहे तेंदुए के पेड़ पर विराजमान हो जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश में जंगल में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया है।
वन विभाग की ओर से एहतियात तौर पर ग्रामीणों को खेतों में जाने से मनाही की गई है।