दिखाई दिया तेंदुआ-छलांग लगाकर घुसा खेत में-गांव में दहशत

दिखाई दिया तेंदुआ-छलांग लगाकर घुसा खेत में-गांव में दहशत

मेरठ । किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर भडोली के जंगल में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक दिखाई दी है। तेंदुए को देखने के बाद उसकी गुर्राहट को सुनकर खेत पर पानी दे रहा किसान ओंकार उल्टे पैर भाग खड़ा हुआ। तेंदुआ होने की सूचना थोड़ी सी ही देर में आसपास के गांवों में भी फैल गई।

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम लगभग 5.00 बजे बाइक द्वारा शाहजहांपुर से अपने गांव से सिलोर जा रहे सोनू व बॉबी ने भी असीलपुर भडोली के जंगल में सड़क किनारे तेंदुआ बैठा हुआ दिखाई दिया था। तेंदुए को देखकर दोनों ने अपनी बाइक रोक ली। इसी दौरान तेंदुआ छलांग लगाकर पास के खेत में घुस गया। तीन दिन पहले गांव असीलनपुर निवासी चमन प्रधान की बोलेरो गाड़ी के सामने भी तेंदुआ आना बताया जा रहा है।


गांव में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 2 माह पूर्व भी इसी स्थान पर तीन तेंदुए देखे गए थे। लेकिन 10 दिनों तक की गई जद्दोजहद के बाद भी वन विभाग तेंदुए को पकड़ने में नाकामयाब रहा था। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। इसी बीच तेंदुए के वहां से प्रस्थान कर जाने की सूचना देते वन विभाग ने ऑपरेशन तेंदुआ बंद कर दिया था। उधर वन विभाग की सुस्त और कामचलाऊ कार्रवाई से लोगों में रोष व्याप्त है।





Next Story
epmty
epmty
Top