दिन निकलते ही घनी आबादी में लेपर्ड की दस्तक- गली में खड़े लोगों के...
अलवर। शहर की घनी आबादी के बीच दिन निकलते ही दस्तक देते हुए घुसे लेपर्ड को देखकर लोगों में जान बचाने की हडबड़ी मच गई। लोग दहशत के मारे इधर-उधर भागने लगे। गनीमत इस बात की रही कि गली में खड़े लोगों के बीच से गुजरे किसी भी व्यक्ति पर लेपर्ड ने हमला नहीं किया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम लेपर्ड को दबोचने के प्रयासों में पहुंच गई है।
मंगलवार को सवेरे तकरीबन 8:30 बजे लेपर्ड शहर की घनी आबादी में आर आर कॉलेज एरिया से निकलकर खदाना मोहल्ले में पहुंच गया। लेपर्ड पर नजर पड़ती गली में खड़े लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
खदाना मोहल्ले की गली में खड़े लोगों की परवाह नहीं करते हुए लेपर्ड तेजी के साथ लोगों के बीच से गुजरते हुए चौक से दूसरी गली में पहुंच गया। केवल दो सेकंड के भीतर घनी आबादी में घुसे लेपर्ड ने चौक को पार किया। मौत के सामान को देखते ही मोहल्ले के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। लोगों को इधर-उधर भागता देख लेपर्ड वही खाली पड़े प्लाट में दुबक गया।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग को लेपर्ड के आने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही रेंजर शंकर सिंह अपनी टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और कंपनी बाग इलाके में अब वह मानिटरिंग करते हुए लोगों से दूर रहने की अपील कर रहे हैं।