शादी समारोह में घुसा तेंदुआ- भागे दूल्हा दुल्हन- दरोगा की छीनी राइफल

शादी समारोह में घुसा तेंदुआ- भागे दूल्हा दुल्हन- दरोगा की छीनी राइफल

लखनऊ। धूमधाम के साथ आयोजित किये जा रहे शादी समारोह में घुसे तेंदुए ने चारों तरफ बवाल खड़ा कर दिया। मैरिज हॉल में तेंदुए को देखते ही मची अफरातफरी के बीच जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान तेंदुए ने झपट्टा मारते हुए एक पुलिसकर्मी की गुर्राते हुए राइफल छीन ली।

राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित MM लाॅन में बुधवार की देर रात आलमबाग के पुराण नगर के रहने वाले अक्षय श्रीवास्तव एवं ज्योति का शादी समारोह आयोजित किया गया था। जिस समय दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग नाश्ता कर रहे थे और दो कैमरामैन दूल्हा दुल्हन के वीडियो शूट के लिए मैरिज हॉल के भीतर अच्छी सी लोकेशन की तलाश कर रहे थे, उसी समय मैरिज हॉल के भीतर घुसे तेंदुए को देखते ही कैमरामैन हड़बड़ा गया।

एक कैमरामैन ने डर के मारे सीढ़ियों से छलांग लगा दी, जबकि दूसरा दौड़ता हुआ मैरिज हॉल के लोन में पहुंच गया और चिल्लाने लगा कि तेंदुआ शादी समारोह में घुस आया है।

मैरिज हॉल में तेंदुए की एंट्री होते ही शादी समारोह की हंसी खुशी का सीन पूरी तरह से बदल गया और मैरिज हाल में चीख पुकार मच गई। हालात ऐसे हुए कि खाने की प्लेट छोड़कर लोग मौके से भाग खड़े हुए।

दहशत में आए दूल्हा दुल्हन भी स्टेज से उठकर बाहर गाड़ी में जाकर बैठ गए। हलवाई और कैटरिंग वाले भी खाना बनाना और सर्व करना भूलकर भाग गए।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे और लोगों को मौके से हटाकर ड्रोन मंगाया, फिर चैनल का गेट खोलकर अंदर घुसे पुलिस कर्मी सीढ़ियों से होते हुए जैसे ही ऊपर जा रहे थे उसी समय तेंदुए ने हमला कर दिया।

आगे चल रहे वन दरोगा मुकद्दर अली का तेंदुए ने हाथ पकड़ लिया। इस दौरान उनकी राइफल भी दहशत में दूर जाकर गिरी। बड़ी मुश्किलों के बाद वन विभाग की टीम आज सवेरे तकरीबन 3:00 बजे शादी समारोह में घुसे तेंदुए को पकड़ पाने में कामयाब हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top