तेंदुए का शावक कुएं में गिरा- गुर्राहट से लोगों में दहशत
बिजनौर। गांव में पहुंचा तेंदुए का शावक घने गहरे कुएं में गिर गया। अपनी गुर्राहट से आसमान सिर पर खड़ा करते हुए उसने गांव वालों में दहशत उत्पन्न कर दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कुएं में गिरे तेंदुए के शावक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला है।
बृहस्पतिवार को जनपद बिजनौर के चंदक इलाके के गांव अंगाखेड़ी के रहने वाले किसान जब जंगल स्थित खेतों पर काम कर रहे थे तो इसी दौरान उन्होंने बालक राम सिंह के खेत से तेंदुए के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनकर किसान दहशत में आ गए।
हौसला दिखाते हुए मौके पर पहुंचे किसानों ने जब खेत में बने तकरीबन 10 फीट गहरे कुएं में तेंदुए के शावक को पड़ा हुआ देखा जो बुरी तरह से गुर्राहट मचा रहा था। ग्रामीणों द्वारा तुरंत मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पाते ही वन दरोगा रूचित चौधरी और मदनपाल सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कुएं में गिरे गुलदार के शावक का रेस्क्यू करने के लिए चारों तरफ जाल लगाया।
जाल की मदद से गुलदार के शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वन विभाग की टीम शावक को अपने साथ ले गई है। उधर मौके पर मौजूद किसानों ने रेस्क्यू कर कुएं से बाहर निकाले गए तेंदुए के शावक की मां को पकड़ने के लिए जंगल में पिंजरा लगाने की डिमांड उठाई है।