रिफाइनरी में घुसे लेपर्ड का हमला- दो कर्मचारियों को मारे पंजे

रिफाइनरी में घुसे लेपर्ड का हमला- दो कर्मचारियों को मारे पंजे

बाड़मेर। हिंदुस्तान पैट्रोलियम की रिफाइनरी में घुसे लेपर्ड ने पिछले तकरीबन 20 घंटे से अपना आतंक मचा रखा है। इस दौरान लेपर्ड के हमले में रिफाइनरी के दो कर्मचारी घायल हुए हैं। जोधपुर से बुलाई गई रेस्क्यू टीम रिफाइनरी में घुसे लेपर्ड को अभी तक अपने कब्जे में करने में विफल रही है।

बाड़मेर के बालोतरा स्थित हिंदुस्तान पैट्रोलियम की रिफाइनरी में 20 घंटे से भी ज्यादा समय से घुसकर बैठे लेपर्ड ने चारों तरफ अपना आतंक मचा कर रखा हुआ है।

मंगलवार की शाम तकरीबन 4:00 बजे रिफाइनरी कैंपस में घुसकर अपना कब्जा जमाने वाला लेपर्ड बुधवार की सवेरे कुछ मिनट के लिए बाहर आया था, लेकिन लोगों को चकमा देते हुए वह एक बार फिर से अंदर कूद गया।

रिफाइनरी में घुसे लेपर्ड ने दो कर्मचारियों को पंजे मारकर घायल कर दिया है। हमले में घायल युवक रंजन कुमार ने बताया है कि वह लेपर्ड से दहशत खाकर एक निर्माणाधीन परिसर में छिपकर बैठा हुआ था, इसी दौरान अचानक लेपर्ड ने उसके ऊपर हमला बोल दिया।

इस अटैक में उसके हाथ एवं पीठ पर चोट लगी है एक अन्य युवक की कमर पर भी लेपर्ड ने प्रहार किया है। दोनों कर्मचारियों के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे बाकी कर्मचारियों ने उन्हें बचाया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद जोधपुर से मंगलवार की रात पहुंची रेस्क्यू टीम ने लेपर्ड को पकड़ने को अपना जाल फैलाया है, लेकिन वह अभी तक लेपर्ड को काबू करने में नाकामयाब रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top