गुलदार का अटैक- हमला कर 2 बकरियों को बनाया निवाला- ग्रामीणों में दहशत

गुलदार का अटैक- हमला कर 2 बकरियों को बनाया निवाला- ग्रामीणों में दहशत

बिजनौर। तेंदुए का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुलदार ने एक बार फिर से अपनी दस्तक देते हुए दो बकरियों पर हमला करते हुए उन्हें अपना निवाला बना लिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अब गांव में पिंजरा लगाया है।

जनपद बिजनौर के बांकपुर इलाके में अपनी दस्तक देने वाले गुलदार ने पिछले काफी समय से अपना आतंक मचा रखा है गुलदार द्वारा किए गए अटैक में अभीतक दो दर्जन से भी ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है और सैकड़ो लोग घायल हो चुके हैं।

मंगलवार को एक बार फिर से गुलदार ने गांव में अपनी दस्तक देते हुए दो बकरियों पर अटैक करते हुए उन्हें अपना निवाला बना लिया।

गुलदार द्वारा बकरियों पर किए गए अटैक से ग्रामीणों में एक बार फिर से तेंदुए की दस्तक पसल गई है। खेतों में भी गुलदार के पंजों के निशान दिखाई दिए हैं। मामले की जानकारी मिलते ही गांव में पहुंची वन विभाग की टीम ने अब तेंदुए को दबोचने के लिए पिंजरा लगाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top