मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर उपेंद्र ने बनाई नई पार्टी- MLC पद भी छोड़ा

मुख्यमंत्री का साथ छोड़कर उपेंद्र ने बनाई नई पार्टी- MLC पद भी छोड़ा

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पिछले काफी समय से 36 का आंकड़ा रखने वाले एमएलसी उपेंद्र कुशवाहा ने आखिरकार जनता दल यूनाइटेड का हाथ छोड़ ही दिया है। पार्टी छोड़ने के बाद उन्होंने एमएलसी के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। नई पार्टी के गठन का एलान करते हुए उन्होंने कहा है कि आज से मैं नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर रहा हूं।

सोमवार को अभी तक एमएलसी रहे उपेंद्र कुशवाहा ने जनता दल यूनाइटेड का दामन छोड़ दिया है और एमएलसी के पद से भी त्यागपत्र दे दिया है। पटना में इस बात का ऐलान करते हुए उन्होंने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने की भी घोषणा की।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि आज से मैं नई राजनीतिक पार्टी की शुरुआत कर रहा हूं। इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर तीखे शब्द बाण छोड़ते हुए कहा है कि नीतीश कुमार पड़ोसी के घर के भीतर अपने उत्तराधिकारी की तलाश कर रहे हैं।

उपेंद्र कुशवाहा ने राष्ट्रीय जनता दल के साथ गठबंधन बनने पर भी अपनी आपत्ति जताई है और कहा है कि नीतीश कुमार की राजनीति का अंत बुरा है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि नीतीश कुमार ने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन कहा जाता है कि अंत भला तो सब भला यह नीतीश कुमार नहीं कर पाए हैं। क्योंकि अंत बहुत बुरा हो गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top