महिला भाजपा नेता को पुराना ढोल बताने वाला नेता गिरफ्तार

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं एक्ट्रेस खुशबू सुंदर को पुराना ढोल बताने वाले डीएमके नेता एवं पार्टी प्रवक्ता को दल से निष्कासित करने के कुछ घंटे बाद पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
तमिलनाडु में डीएमके नेता एवं प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति को भारतीय जनता पार्टी की महिला नेता एवं ऐक्ट्रेस खुशबू सुंदर को पुराना ढोल बताने के मामले में पार्टी से निकालने के बाद पुलिस द्वारा कुछ घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि गिरफ्तार किए गए डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति ने भाजपा की महिला नेता को पुराना ढोल बताने से पहले इसी महीने की 3 जून को डीएमके के पूर्व संरक्षक कलैगनार करूणानिधि के जन्मदिवस पर तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवी पर भी विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था कि हमने दो अन्य मंत्रियों को कुछ विभाग बांटे थे। गवर्नर ने कहा था कि यह गलत है।
डीएमके नेता ने कहा था कि अगर गवर्नर कुछ कहते हैं तो उन्हें उस पर टिके रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि मंत्रियों के प्रपोजल को वह स्वीकार नहीं करेंग,े अगर वह वाकई में अपनी मां से पैदा हुए होते तो गवर्नर अपनी बात पर टिके रहते। हालांकि इस बयान को देने के बाद जब चौतरफा उनके इस ब्यान को लेकर छिछालेदारी होनी शुरू हुई तो वह इस बयान से पलट गए थे।