वकीलों की हड़ताल जारी, लोक अदालत का किया बहिष्कार

वकीलों की हड़ताल जारी, लोक अदालत का किया बहिष्कार

रायबरेली। हापुड़ की घटना के विरोध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सेंट्रल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट के तत्वावधान में वकीलों ने लोक अदालत का बहिष्कार करते हुए आज भी अपनी हड़ताल जारी रखी।

दीवानी कचेहरी परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन था जिसका विरोध करते हुए सेंट्रल बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट रायबरेली के प्रस्ताव पर वकीलों ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। लोक अदालत के बहिष्कार के दौरान अधिवक्ताओं और न्यायालय के एक-आधकर्मियों से छिटपुट झड़प की भी खबरे आयी है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही हो पाई है। रायबरेली में आंदोलनरत अधिवक्ताओ और सेंट्रल बार एसोसिएशन का कहना है कि बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के स्पष्ट निर्देश आने के बाद ही आगे का कोई फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि विगत 29 अगस्त को हापुड़ में निहत्थे वकीलों पर पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया था जिसमे तमाम महिला और पुरूष वकील घायल हुए थे। जिसको उत्तर प्रदेश की बार कौंसिल ने अपने संज्ञान में लिया और उसके आह्वान व निर्देश पर अधिवक्ताओं ने घटना के विरोध में और अपनी मांगों को लेकर न्यायिक कार्यो का बहिष्कार कर दिया। बार काउंसिल ने हापुड़ के जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक के ट्रांसफर व दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने समेत अपनी कई मांगे रखी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 50 पुलिस कर्मियों के खिलाफ बीती छह तारीख को मुकदमा तो दर्ज किया गया है लेकिन शेष मांगो की पूर्ति को लेकर अभी भी अधिवक्ता गण आंदोलित है। हापुड़ की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के हाईकोर्ट की बार एसोसिएशन समेत लगभग देश भर की तमाम बार एसोसिएशन व अधिवक्ताओं ने विरोध किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top