वकीलों ने रजिस्ट्री दफ्तर पर प्रदर्शन कर किया अधिवक्ता बिल का विरोध

अमेठी। रजिस्ट्री दफ्तर पर इकट्ठा हुए सैकड़ों वकीलों ने अधिवक्ता संशोधन बिल का विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान दस्तावेज लेखकों का भी प्रदर्शन कर रहे वकीलों को समर्थन हासिल हुआ।
बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए गए अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में सैकड़ों वकील सड़क पर उतर आए।
अमेठी तहसील से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन रजिस्ट्री दफ्तर तक जा पहुंचा, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए वकीलों ने पोस्टर एवं बैनरों के साथ अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में जोरदार नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री दफ्तर में तैनात दस्तावेज लेखकों से भी समर्थन मांगा और एक दिन के लिए उनसे बैनामा नहीं करने का अनुरोध किया।
दस्तावेज लेखकों ने अधिवक्ताओं की इस मांग को स्वीकार करते हुए आंदोलन में शामिल होने का ऐलान कर बैनामा नहीं करने की घोषणा कर डाली।