वकीलों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान- निलंबन तक जारी रहेगा आंदोलन

वकीलों का अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान- निलंबन तक जारी रहेगा आंदोलन

गाजियाबाद। कोर्ट रूम के भीतर वकीलों पर किए गए लाठी चार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान करते हुए दो टूक कहा है कि जिला जज के निलंबन तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

शुक्रवार को गाजियाबाद के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

अधिवक्ताओं ने कहा है कि गाजियाबाद कोर्ट रूम में हुए लाठी चार्ज के विरोध में जब तक जिला जज का तबादला नहीं किया जाता उस समय तक अधिवक्ताओं का आंदोलन बादस्तूर जारी रहेगा।

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पहले बृहस्पतिवार को वकीलों की आमसभा आयोजित की गई थी, जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए तय किया गया है कि अधिवक्ताओं की हड़ताल उस समय तक जारी रहेगी जब तक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट, जिला जज का निलंबन, लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों पर एक्शन तथा घायल हुए वकीलों को मुआवजा एवं दर्ज मुकदमे वापस नहीं ले लिए जाते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top