कचहरी में वकीलों का हंगामा और नारेबाजी- बंद कराये अधिवक्ताओं के चेंबर
गाजियाबाद। कोर्ट रूम के भीतर हुए मामले को लेकर उबाल खाए वकीलों ने अपने प्रदर्शन को जारी रखने का एलान करते हुए चेंबर खोलकर बैठे अन्य अधिवक्ताओं के दफ्तर बंद करा दिए और नारेबाजी करते हुए कहा कि हम एक महीने से मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, बगैर डिमांड पूरी हुए हड़ताल खत्म नहीं होगी।
बुधवार को गाजियाबाद में आंदोलन कर रहे वकीलों ने एक बार फिर से मोर्चा खोलते हुए कचहरी में प्रदर्शन के साथ नारेबाजी की।
इस दौरान वकीलों ने अन्य अधिवक्ताओं के चेंबर भी बंद कराते हुए कहा कि हम एक महीने से मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसलिए जब तक हमारी डिमांड पूरी नहीं हो जाती है, उस वक्त तक हड़ताल जारी रहेगी।
वकीलों ने कहा है कि जिस समय तक जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार को गाजियाबाद से हटाया नहीं जाता है उस वक्त तक हमारा धरना प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेगा। दूसरी तरफ लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्यवाही किए जाने की वकीलों द्वारा डिमांड उठाई गई है।