बोला लॉरेंस बिश्नोई- मैंने कराई सुखदूल की हत्या- जो होता है कर लो

बोला लॉरेंस बिश्नोई- मैंने कराई सुखदूल की हत्या- जो होता है कर लो

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की कनाडा में की गई हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि मैंने अपने गैंग के माध्यम से आतंकवादी सुक्खा की हत्या कराई है तुम्हारे से जो होता हो वह कर लो।

बृहस्पतिवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कनाडा में खालिस्तानी आतंकवादी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी ली है जो कल रात कनाडा में गिरोहबंदी के तहत हुई हिंसा में गोली से मारा गया है।

कनाडा के डुुनेके में गैंगवार के तहत गोली का निशाना बना आतंकवादी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा फर्जी पासपोर्ट के आधार पर कनाडा गया था जो खालिस्तान आंदोलन में काफी सक्रिय भूमिका निभा रहा था।

बृहस्पतिवार को पोस्ट की गई एक फेसबुक पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से दावा किया गया है कि सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा ने गैंगस्टर गुरलाल बराड़ एवं विक्की मिददूखेड़ा की हत्या में अपनी सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कनाडा में गोली का निशाना बने आतंकवादी सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा को एक ड्रग एडिक्ट करार देते हुए कहा है कि उसे अपने पापों की सजा मिली है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अपनी पोस्ट में इस बात की चेतावनी दी है कि उनके दुश्मन चाहे भारत में हो अथवा कहीं बाहर देश में, लेकिन वह जीवित नहीं रह पाएंगे।

उल्लेखनीय है कि पंजाब के मोगा का ए श्रेणी गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा वर्ष 2017 में फर्जी पासपोर्ट के सहारे कनाडा भाग गया था। भारत की आतंकवाद विरोधी एजेंसी एनआईए द्वारा बुधवार को जारी की गई सूची में उल्लिखित खालिस्तान एवं कनाडा से जुड़े 43 गैंगस्टर में वह भी शामिल था।

epmty
epmty
Top