वकीलों पर लाठीचार्ज- UP सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता ने दिया इस्तीफा
लखनऊ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों के साथ हुए मामले में सरकार की उदासीनता से आहत हुए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है। राजधानी लखनऊ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ में वकीलों के साथ हुए प्रकरण के मामले को लेकर हुए एक बडे घटनाक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य अखिलेश अवस्थी ने हाईकोर्ट में राज्य सरकार के मुख्य स्थाई अधिवक्ता तृतीय के पद से इस्तीफा दे दिया है।
आंदोलनकारी वकीलों के समर्थन में पद त्याग करने वाले अधिवक्ता का कहना है कि हापुड़ में वकीलों को पुलिस द्वारा पीटे जाने के मामले में कोई कार्यवाही नहीं होने और इस मामले में सरकार के उदासीन रवैये से आहत होकर उन्होंने इस्तीफा देने का यह कदम उठाया है।
उल्लेखनीय है कि हापुड़ में वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता पिछले महीने की 30 अगस्त से ही हड़ताल पर रहते हुए न्यायिक कार्य से विरत है। जिसके चलते पिछले 16 दिनों से उत्तर प्रदेश की अदालतों में न्याय कम पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है।