महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान- सवेरे 3:00 बजे से वाॅर रूम में योगी

महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान- सवेरे 3:00 बजे से वाॅर रूम में योगी

प्रयागराज। बसंत पंचमी के मौके पर सवेरे से जारी महाकुंभ 2025 के तीसरे एवं अंतिम अमृत स्नान के लिए साधु संत हर हर महादेव का जय घोष करते हुए घोड़े और रथ पर सवार होकर संगम पहुंच रहे हैं। हाथों में तलवार गदा, डमरू और शंख लिए यह साधु संत अपने शरीर पर भभूत लपेटे हुए हैं। उधर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सवेरे 3:00 से ही व्यवस्था देखने को वार रूम में डेरा जमा कर बैठे हैं।

सोमवार को महाकुंभ- 2025 का तीसरा और अंतिम अमृत स्नान जारी है, जिसमें शामिल होने के लिए देसी और विदेशी श्रद्धालु लगातार संगम पहुंच रहे हैं। हाथों में तलवार गदा, डमरू और शंख लिए साधु संत घोड़े एवं रथ पर सवार होकर हर हर महादेव का जय घोष करते हुए त्रिवेणी पहुंचकर संगम में डुबकी लगा रहे हैं।

बसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए सबसे पहले निरंजनी अखाड़े के संत त्रिवेणी पर पहुंचे। फिर साधु संतों के सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े का अमृत स्नान के लिए संगम पर आगमन हुआ है। साधुओं का आशीर्वाद लेने के लिए लाखों श्रद्धालु संगम पर अपना डेरा जमा हुए हैं। नागा साधुओं की चरण रज माथे पर लगाने वाले श्रद्धालुओं में 20 से भी ज्यादा देशों के लोग भी शामिल हैं।

उधर राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर बनाए गए कंट्रोल रूम में डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और सीनियर अफसरों के साथ योगी आदित्यनाथ सवेरे 3:00 से खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top