लश्कर की पंजाब के कई रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी-सक्रिय हुई पुलिस

लश्कर की पंजाब के कई रेलवे स्टेशन उड़ाने की धमकी-सक्रिय हुई पुलिस
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के नाम से भेजी गई चिट्ठी में पंजाब के कई रेलवे स्टेशन बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। वार्निंग मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है।

मंगलवार को पंजाब के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दिए जाने के बाद पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के नाम से भेजी गई इस धमकी भरी चिट्ठी में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मौत का निशाना बने आतंकियों की मौत का बदला लेने की बात कही गई है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को मिली इस धमकी से पहले 12 जून को चंडीगढ़ के एक अस्पताल को भी बम से उड़ाने की फर्जी धमकी दी गई थी।

धमकी भरी चिट्ठी मिलने के बाद सक्रिय हुई पुलिस एवं अन्य सुरक्षा बलों ने रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है।

epmty
epmty
Top