POK का रहने वाला लश्कर ए तैयबा का गाइड पुंछ में गिरफ्तार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के गाइड को गिरफ्तार कर लिया गया है।
शुक्रवार को पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के गाइड जहीर हुसैन शाह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुंछ से गिरफ्तार किया गया लश्करे तैयबा का गाइड जहीर हुसैन शाह पाकिस्तान के कब्जे वाले पाक अधिकृत कश्मीर का रहने वाला है। गिरफ्तार किए गए लश्करे तैयबा के गाइड से पुलिस और सेना के जवान अब पूछताछ करने में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के शांति बहाली के प्रयासों में लगी भारतीय सेना और सुरक्षा बलों पर पिछले काफी समय से आतंकी हमला करने में लगे हुए हैं। लेकिन भारतीय सेना और सुरक्षा बल आतंकवादियों का सफाया करते हुए जम्मू कश्मीर में शांति स्थापना में लगी हुई है, जिसके चलते पहले के मुकाबले राज्य के भीतर आतंकवादी घटनाओं की संख्या में बड़ी कमी आई है।