केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन- दर्जनभर लोग लापता- दुकानें भी बह गई

केदारनाथ मार्ग पर भूस्खलन- दर्जनभर लोग लापता- दुकानें भी बह गई

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में हुई भीषण बारिश की वजह से हुए भूस्खलन ने भारी तबाही मचाते हुए कई दुकानों को पानी और मलबे के साथ में बहा दिया है। पहाड़ से गिरे मलबे के नीचे दर्जनभर लोगों के बहने या दबने की आशंका जताई गई है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने पहुंची एसडीआरएफ लापता हुए लोगों को खोजबीन करते हुए उनका पता लगाने में जुटी हुई है। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने इस लैंडस्लाइड में दर्जन भर लोगों के दबने अथवा बहने की आशंका जताई है।

बृहस्पतिवार को उत्तराखंड के गौरीकुंड इलाके में हुई भारी बारिश में भीषण तबाही मचाई है। रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड इलाके में हुई भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन ने तबाही मचाते हुए पहाड़ से गिरे मलबे के साथ कई दुकानों को पानी में बहा दिया है। भूस्खलन की वजह से कई दुकानों के बहने की जानकारी मिल रही है। गौरीकुंड सेक्टर अधिकारी, एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की राहत टीमें मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चला रही है।


आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं टीडीआरएफ की टीम मुख्यालय से उपकरणों समेत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। भारी बारिश के दौरान पहाड़ से बोल्डर गिरने की वजह से सर्च एवं रेस्क्यू कार्य को कुछ समय के लिए फिलहाल रोक दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top