लैंडस्लाइड चौतरफा आफत- 200 सड़के बंद- बद्रीनाथ में फंसे 4000 श्रद्धालु

लैंडस्लाइड चौतरफा आफत- 200 सड़के बंद- बद्रीनाथ में फंसे 4000 श्रद्धालु

देहरादून। लगातार 5 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह हुए भूस्खलन की वजह से 200 सड़कें बंद हो गई है। इनमें बदरीनाथ रूट की हालत सबसे खराब होने की वजह से 4000 से अधिक श्रद्धालु रास्ते में फंस गए हैं।

शुक्रवार को चार धाम यात्रा के मुख्य मार्ग बद्रीनाथ मार्ग पर 25 किलोमीटर के रास्ते में जगह-जगह रास्ता बंद हो गया है। इसके चलते 4000 से अधिक श्रद्धालु जोशीमठ के आसपास सड़कों के ऊपर ही अपना डेरा जमाए हुए हैं, क्योंकि यहां पर होम स्टे एवं होटल वालों ने मौके का फायदा उठाते हुए अपने होम स्टे एवं होटलों के किराए को तकरीबन एकदम से दोगुना कर दिया है। 22 जगह लैंड स्लाइड होने की वजह से चार धाम यात्रा पिछले तीन दिनों से बंद है।


हालांकि एनडीआरफ, सेना तथा एनटीपीसी के कर्मचारी निरंतर राहत कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन जैसे ही वह मलबा हटाते हैं वैसे ही पहाड़ का हिस्सा दोबारा से सड़क पर आकर अपना डेरा जमा लेता है।

Next Story
epmty
epmty
Top