जमीन घोटाला मामला- पूर्व मुख्यमंत्री को हाईकोर्ट से मिली बेल
रांची। जमीन घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है। तकरीबन 6 महीने बाद मिली जमानत से पूर्व मुख्यमंत्री को भारी राहत हासिल हुई है।
शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जमीन घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए झारखंड के मुख्यमंत्री रहे जेएमएम नेता हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई है।।
13 जनवरी की रात पूछताछ के दौरान प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करते हुए जेल भेजे गए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर इसी महीने को 13 जून को सुनवाई पूरी हो चुकी थी। जस्टिस रंजन मुखोपाध्याय की अदालत ने पिछले तीन दिनों तक हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया था।