लैंड फॉर जॉब मामला- पत्नी व बेटे के बाद आज लालू दे रहे ED के सवालों...

लैंड फॉर जॉब मामला- पत्नी व बेटे के बाद आज लालू दे रहे ED के सवालों...

पटना। नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए लालू प्रसाद यादव से ED दफ्तर में पूछताछ चल रही है। बीते दिन पत्नी और बेटे के बाद आज राजद सुप्रीमो ED के सवालों का जवाब दे रहे हैं।

राजधानी स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीम लालू यादव से लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के बुलावे पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ घर से कार में सवार होकर ED के दफ्तर में पहुंचे थे।

लालू प्रसाद यादव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहने के दौरान जमीन के बदले लोगों को नौकरी दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ चल रही पूछताछ के मामले को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के समर्थक प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के बाहर नारेबाजी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते दिन लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से ED द्वारा पूछताछ की गई थी।

Next Story
epmty
epmty
Top