बीच सड़क आग का गोला बनी लैंबॉर्गिनी कार- इलाके में मचा हड़कंप

मुंबई। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही लैंबॉर्गिनी कार के अचानक से आग का गोला बन जाने से इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। सड़क पर जलती कार की वजह से यातायात जाम हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने आग बुझाने की गाड़ियों की मदद से तकरीबन 45 मिनट बाद आग पर काबू पा लिया।
बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कोस्टल रोड पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही लैंबॉर्गिनी कार में अचानक आग लग गई। सड़क पर आग का गोला बनी कार को धूं धूं करते हुए जलते देखकर आसपास के लोगों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने गाड़ी में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद फायरफाइटर को आग बुझाने की गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर भेजा। घटना स्थल पर पहुंचे फायर फाइटर ने तकरीबन 45 मिनट तक गाड़ी में लगी आग पर पानी बरसाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद उसके ऊपर काबू पाया।
बिजनेस टाइकून गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अब गाड़ी में आग लगने का वीडियो शेयर किया है। ऑरेंज कलर की कार गुजरात नंबर की होना बताई जा रही है।
हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के समय कार में कितने लोग सवार थे और आग किस वजह से लगी? फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।