लालू यादव ने किया सीएम नीतीश पर क्रिएटिव अटैक

लालू यादव ने किया सीएम नीतीश पर क्रिएटिव अटैक

पटना बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा होने की सरगर्मियों के बीच आज प्रदेश में सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड की वर्चुअल रैली हो रही है. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जेडीयू ने इंटरनेट के जरिए मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस रैली का आयोजन किया है. जेडीयू की वर्चुअल रैली के बीच विपक्षी राजद ने जेडीयू मुखिया और प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राजद की ओर से पहले विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उसके बाद उनके पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है।

राजद प्रमुख लालू यादव ने जेडीयू की वर्चुअल रैली पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर एक कार्टून शेयर किया है. इस कार्टून के साथ लालू ने नीतीश के 15 साल के शासनकाल के दौरान बिहार के लोगों को भरमाने का आरोप भी लगाया है. लालू यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कहा है, 15 वर्षों में क्या-क्या काम किया दिखाओ, वर्चुअल-फर्चुअल नहीं ऐक्चूअल में बताओ। मजाकिया लहजे में उठाए गए इस सवाल के साथ लालू ने नीतीश कुमार का एक कार्टून भी शेयर किया है. इस कार्टून के जरिए लालू ने नीतीश कुमार के कार्यकाल पर सवाल उठाया है।

Next Story
epmty
epmty
Top