बिहार में महागठबंधन की लालू ने संभाली कमान
रांची । माना जा रहा है कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद बिहार विधानसभा का चुनावी समर झारखंड से संभालेंगे। वे राजधानी रांची के अस्पताल रिम्स में इलाज करा रहे हैं। चुनाव करीब आता देख अस्पताल में रोजाना भीड़ भी लग रही है। इसके अलावा विपक्षी महागठबंधन की कवायद में लगे अन्य दलों के नेता भी उनसे मुलाकात कर रहे हैं। पूर्व में लालू यादव से मिलने-जुलने पर लगी सख्ती नई सत्ता में वापस हो गई है। हाल ही में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने जेल प्रशासन की अनुमति के बगैर लालू प्रसाद से मुलाकात की जिससे विवाद भी उभरा है।
बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन के खिलाफ लालू प्रसाद मोर्चाबंदी करना चाहते हैं। फिलहाल गठबंधन का खाका तैयार करने को लेकर दलों के अपने दावे हैं, लेकिन लालू का निर्णय सर्वोपरि होगा। जल्द ही उन बड़े नेताओं के यहां आने का सिलसिला आरंभ हो सकता है। झारखंड प्रदेश राजद के एक वरीय नेता के मुताबिक फिलहाल कई नेताओं ने मुलाकात के लिए संपर्क किया है।