पिस्तौल की नोंक पर पीएनबी में लाखों की लूट- कस्टमर बनकर घुसे थे बदमाश
पटना। कस्टमर बनकर पंजाब नेशनल बैंक की दानापुर शाखा में घुसे बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है। पिस्टल की नोंक पर बदमाशों ने ग्राहकों एवं स्टाफ को बंधक बनाने के बाद इत्मीनान के साथ लॉकर खुलवाया और वहां से 22 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात की जानकारी मिलते पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सोमवार को बिहार के पटना के दानापुर जनपद के दुल्हिन पुर बाजार थाना क्षेत्र के कौरैया गांव में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के भीतर जब रोजाना की तरह लेनदेन का काम चल रहा था और ग्राहक लेनदेन के सिलसिले में लाइन में लगे हुए थे।
इसी दौरान ग्राहक बनकर घुसे तीन-चार बदमाशों ने हथियार निकालकर बैंक और दूसरे ग्राहकों की कनपटी पर तान दिए। आतंकित करते हुए बदमाशों ने बैंक के स्टाफ एवं ग्राहकों को बंधक बनाने के बाद बैंक के किचन के भीतर बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने पिस्तौल की नोंक पर बैंक कर्मचारियों को आतंकित करते हुए उनसे बैंक के लॉकर को खुलवाया और उसमें रखी मिली 22 लाख रुपए की नगदी को लूटकर फरार हो गए।
काले रंग की अपाचे बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस के आला अधिकारी कर्मचारियों के साथ बैंक पर पहुंचे और बंधक बने ग्राहकों एवं बैंक स्टाफ से बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी ली। पुलिस द्वारा नाकेबंदी करते हुए बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया गया, लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल सका है।