दिनदहाड़े कार सवार से लाखों की लूट- तीन बाइकों पर सवार बदमाशों ने..

दिनदहाड़े कार सवार से लाखों की लूट- तीन बाइकों पर सवार बदमाशों ने..

मेरठ। तीन बाइकों पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने सीएनजी डलवाने के लिए जा रहे कार सवार युवक से हथियारों की नोक पर₹100000 लूट लिए हैं। कार को रुकवाने के बाद बदमाशों ने कार मलिक के साथ मारपीट के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जनपद मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर गांव का रहने वाला शिवम अपने दोस्तों कादिर, जीशान एवं इस्तखार के साथ सेंट्रो गाड़ी में सवार होकर गोकलपुर स्थित सीएनजी पंप पर अपनी गाड़ी में सीएनजी डलवाने के लिए जा रहा था।

जैसे ही कार सवार युवक मुंडाली थाना क्षेत्र के गांव सिसौली के पास पहुंचे तो उसी समय तीन बाईकों पर सवार हो कर आए बदमाशों ने कार की घेराबंदी करते हुए रुकवा लिया और गाड़ी में सवार लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

इस दौरान बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर गाड़ी की डेस्क बोर्ड में रखे तकरीबन 1लाख 7 हजार लूट लिए। लूट के बाद बदमाशों ने गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ करते हुए उसके शीशे तोड़ डालें।

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों के फरार हो जाने पर पीड़ित ने थाना मुंडाली पुलिस को लूट की वारदात की जानकारी दी। दिन दहाड़े लूट की सूचना पाते की मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में दौड़ धूप भी की। पुलिस अधिकारियों ने घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top