बंट रहे थे लडडू-ईंट भटटे में हुआ ब्लास्ट- 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

बंट रहे थे लडडू-ईंट भटटे में हुआ ब्लास्ट- 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

पटना। नवनिर्मित ईट भट्टे के उद्घाटन के दौरान चिमनी के भीतर ऐसा जोरदार ब्लास्ट हुआ कि 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दर्जनभर से भी ज्यादा घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के बाद 10 से भी ज्यादा लोग लापता होना बताए जा रहे हैं। मारे गए लोगों में ईट भट्टे का मालिक भी शामिल है।

दरअसल बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल इलाके के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के नारीगिर चौक के पास स्थापित किए गए ईट भट्टे का जिस समय उद्घाटन किया जा रहा था और पहली बार उसकी चिमनी में आग फूंकी जा रही थी तो उसी दौरान जोरदार धमाका हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ईट भट्टे की चिमनी में जरूरत से ज्यादा लकड़ियां डाल दी गई थी जिससे आग और धुएं का प्रेशर अधिक हो गया और तेज धमाके के साथ चिमनी चूर-चूर कर बिखर गई। इस दौरान चिमनी में दबे लोग बाहर निकलने का मौका भी नहीं पा सके। गर्म और भारी चिमनी के अंदर दबने से 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की वजह से मौके पर पैदा हुए अफरा-तफरी के माहौल के बीच रेस्क्यू अभियान शुरू करते हुए पुलिस और प्रशासन ने तकरीबन 15 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते कई लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। अफरा-तफरी समाप्त होने के बाद 10 से ज्यादा लोगों के लापता होने की जानकारी सामने आई है। शनिवार की सुबह तक लोग एक दूसरे से इसके बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top