श्मशान में चिताओं के लिए लकड़ी की कमी-मेयर ने सीएम को लिखी चिट्ठी

श्मशान में चिताओं के लिए लकड़ी की कमी-मेयर ने सीएम को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली। चारों तरफ अपने पांव पसार रही कोविड-19 की महामारी की वजह से मौत के मामलों में तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है। जिस कारण श्मशान घाटों पर चिताओं के लिये लकड़ी का अभाव उत्पन्न हो गया है। दिल्ली के महापौर ने सीएम केजरीवाल को चिट्ठी भेजकर वन विभाग से श्मशान घाटों में लकड़ियों की सुगम आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग की है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर राजधानी दिल्ली में भी अपना कहर बरपा रही है। राजधानी दिल्ली में अप्रैल माह के दौरान अब तक 4063 कोविड-19 रोगियों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2500 से अधिक लोगों की मौत बीते 7 दिनों के भीतर हुई है। फरवरी माह में 57 जबकि मार्च महीने में 117 रोगियों की मौत हुई थी। बुधवार को श्मशान घाटों में चिताओं के लिए लकड़ी की कमी उत्पन्न होने पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर कहा है कि कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर तेजी के साथ चल रही है। जिसके चलते अस्पताल ही नहीं बल्कि श्मशान घाट तक फुल हो गए हैं और वहां पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। अंतिम संस्कार के लिए आ रहे शवों की संख्या इतनी ज्यादा है कि श्मशान घाटों में उनके अंतिम संस्कार के लिए लकडियां कम पड़ रही है और अतिरिक्त चबूतरे बनाने पड रहे हैं। मेयर ने सीएम से अनुरोध किया है कि वन विभाग को बिना किसी रूकावट के राजधानी के श्मशान घाटों में लकड़ी की आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दें।




Next Story
epmty
epmty
Top