ट्रैक्टर ट्रॉली एवं दीवार के बीच फंसने से मजदूर की मौत- मचा कोहराम

ट्रैक्टर ट्रॉली एवं दीवार के बीच फंसने से मजदूर की मौत- मचा कोहराम

मुजफ्फरनगर। सेप्टिक टैंक को साफ करने के बाद लौट रहे मजदूर की हादसे में मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस द्वारा मजदूर की मौत के मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार में रहने वाले शबीह हैदर ने अपने सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए एक निजी ठेकेदार को बुलाया था। तीन कर्मचारियों के साथ ठेकेदार सेप्टिक टैंक को साफ करने के लिए मौके पर पहुंचा था।

सेप्टिक टैंक की सफाई करने के बाद जब मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे टैंकर के साथ चल रहे थे तो एक संकरी गली में पहुंचने पर शहर के रुड़की रोड एकता विहार का रहने वाला मजदूर मनीष ट्रैक्टर ट्राली से उतरकर स्थिति बताते हुए पैदल ही उसके साथ चलने लगा।

इसी दौरान अचानक से ट्रैक्टर ट्राली का पहिया साइड में बह रही नाली में नीचे उतर गया। ट्रॉली पर वजनी टैंकर रखा होने की वजह से वह जमीन में धंस गया। इसी दौरान बराबर में चल रहा मनीष मकान की दीवार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच में फंस गया। काफी देर की मशक्कत के बाद मौके पर जमा हुए लोगों की सहायता से मनीष को गंभीर हालत के चलते निकाला गया, लेकिन उसे समय तक उसकी मौत हो चुकी थी। मजदूर की मौत से मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी मच गई।

मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। सीओ सिटी रूपाली राय चौधरी ने बताया है कि हादसे में मजदूर की मौत होने पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top